29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

उत्तराखंड में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ‘सुपर 100’ कार्यक्रम शुरू

Newsउत्तराखंड में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ‘सुपर 100’ कार्यक्रम शुरू

देहरादून, दो जून (भाषा) उत्तराखंड में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 100 मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग देने के लिए ‘सुपर 100’ कार्यक्रम शुरू किया गया है ।

प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 12वीं कक्षा के विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को यहां इस कार्यक्रम की शुरूआत की।

कार्यक्रम के तहत राज्य के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया गया है।

इस अवसर पर डॉ. रावत ने कहा कि सुपर-100 कार्यक्रम बच्चों की सफलता की गारंटी साबित होगा और इसके तहत कोचिंग लेने वाले बच्चे इंजीनियरिंग व मेडिकल के क्षेत्र में अपना परचम लहरायेंगे।

उन्होंने बताया कि एक जून से 15 जुलाई तक कुल 45 दिनों तक देहरादून में चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम में चयनित छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जाएंगी जिसमें भोजन, आवास, अध्ययन सामग्री और कोचिंग के लिए शिक्षकों की व्यवस्था शामिल है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अवन्ती फेलोज संस्था का भी सहयोग लिया जा रहा है।

समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने बताया कि 45 दिन की आफलाइन पढ़ाई के बाद ये छात्र अपने स्कूल लौट जाएंगे और उसके बाद पूरे साल उन्हें ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोचिंग के दौरान छात्रों का निरंतर मूल्यांकन किया जाएगा ताकि वे बेहतर ढंग से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।

भाषा दीप्ति जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles