27.6 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

बरेली के पास ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, आपात ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टला

Newsबरेली के पास ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, आपात ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टला

बरेली (उत्तर प्रदेश), दो जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली में दोहना स्टेशन के पास टनकपुर-बरेली यात्री ट्रेन को पटरी से उतारने की कथित कोशिश को ट्रेन के ‘लोको पायलट’ की सतर्कता के चलते नाकाम कर दिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ट्रेन को सुरक्षित रूप से रोक दिया गया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात लोगों ने रेलवे स्विच (ट्रैक सिजर) में पत्थर भर दिए और दोहना के पास पटरी पर बड़े लोहे के एंगल लगा दिए, जिसका स्पष्ट इरादा ट्रेन को अस्थिर करना और पटरी से उतारना था।

उन्होंने कहा कि घटना रविवार रात 11:58 बजे हुई जब ट्रेन इलाके से गुजर रही थी। यह ट्रेन रात करीब 9:30 बजे टनकपुर से रवाना होती है और रात 12:55 बजे बरेली जंक्शन पहुंचती है।

अधिकारियों ने कहा कि लोको पायलट ने पटरी पर अनियमितता देखी और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन रुक गई।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि रेलवे अर्थिंग लाइन के साथ छेड़छाड़ की गई थी और नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर लोहे की चीजें रखी गई थीं।

अधिकारी ने बताया कि भोजीपुरा थाने में संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और दोषियों की पहचान के लिए जांच जारी है।

रेलवे अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और पटरी पर गश्त तेज कर दी है। इज्जतनगर डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक संजीव शर्मा ने पुष्टि की कि आरपीएफ घटना की जांच का नेतृत्व करेगी।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles