28.3 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

शिक्षामित्रों का ‘दो जून की रोटी का संघर्ष’ सच में चिंताजनक : अखिलेश

Newsशिक्षामित्रों का ‘दो जून की रोटी का संघर्ष’ सच में चिंताजनक : अखिलेश

लखनऊ, दो जून (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को शिक्षा मित्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधा।

सपा प्रमुख ने सोमवार को ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा “प्रयागराज में शिक्षा चयन बोर्ड के सामने बेसिक शिक्षक के अभ्यर्थियों और लखनऊ के इको गार्डन में प्रदेश भर के शिक्षामित्रों के दो जून को ‘दो जून की रोटी के संघर्ष’ का प्रदर्शन सच में चिंताजनक है क्योंकि एक तरफ सात सालों से शिक्षा चयन बोर्ड की बेसिक शिक्षकों की रिक्तियां नहीं आई है और दूसरी तरफ शिक्षा मित्रों को मात्र 11 महीने ही वेतन मिलता है और वह भी केवल 10 हज़ार प्रति माह।”

उन्होंने कहा कि “शिक्षामित्र जानते हैं कि रोटी को थाली की तरह बजाने से आवाज नहीं आती है, इसीलिए वे ‘सोती सरकार’ को जगाने के लिए गुहार-पुकार का भी सहारा ले रहे हैं।”

यादव ने कहा कि जिनके भी परिवार हैं, केवल वही यह जानते हैं कि चंद पैसों में परिवार का गुजारा करना कितना मुश्किल होता है।

सपा प्रमुख ने सिलसिलेवार पोस्ट में लिखा, “हम समस्त शिक्षक वर्ग और उनके परिवारों के साथ हैं, जिन सम्माननीय सेवानिवृत्त शिक्षकों का अपमान किया गया, उनके साथ भी हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके साथ हैं जिन्हें वेतन के नाम पर चंद पैसे मिल रहे हैं और उनके साथ भी हैं जो भाजपा सरकार आने के बाद कई साल से शिक्षक बनने का कभी न ख़त्म होने वाला इंतज़ार कर रहे हैं।”

भाषा आनन्द सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles