आइजोल, दो जून (भाषा) दक्षिण मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के आठ भाजपा सदस्य राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) में शामिल हो गए। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सदस्यों के जेडपीएम में शामिल होने से चार महीने पुरानी भाजपा नीत कार्यकारी समिति के सत्ता से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है।
सीएडीसी के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मौजूदा परिषद अध्यक्ष लखन चकमा सहित सात सदस्यों ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया और रविवार को जेडपीएम में शामिल हो गए।
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष