नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने विभिन्न राज्यों की पुलिस की मदद से पिछले 14 महीनों के भीतर 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की पांच लाख से अधिक नकली पाठ्यपुस्तकें तथा मशीनरी जब्त की हैं। यहां एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान नकली पाठ्यपुस्तकों के गोदाम मालिकों और खुदरा विक्रेताओं के खिलाफ 29 प्राथमिकी दर्ज की गईं।
बयान के अनुसार, एनसीईआरटी ने पाठ्यपुस्तकों की नकली प्रतियां छापने को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है। पुस्तकों की नकली प्रतियां छापना ‘कॉपीराइट’ अधिनियम, 1957 के तहत एक संज्ञेय अपराध है।
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष