28.4 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

गाजा में तीन सैनिक मारे गए: इजराइल

Newsगाजा में तीन सैनिक मारे गए: इजराइल

खान यूनिस (गाजा पट्टी), तीन जून (एपी) इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि गाजा पट्टी में उसके तीन सैनिक मारे गए हैं।

ऐसा प्रतीत होता है कि मार्च में हमास के साथ युद्ध विराम समाप्त होने के बाद से इजराइली सेना पर यह सबसे घातक हमला है।

सेना ने बताया कि तीनों सैनिक सोमवार को उत्तरी गाजा में लड़ाई के दौरान मारे गए। हालांकि उसने विस्तृत जानकारी नहीं दी। इजराइली मीडिया ने बताया कि वे जबालिया क्षेत्र में हुए विस्फोट में मारे गए।

हमास ने मार्च में और अधिक बंधकों को जल्दी रिहा करने के लिए समझौते में बदलाव करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद इजराइल ने युद्धविराम समाप्त कर दिया था। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से इजराइली हमलों में हजारों फलस्तीनी मारे गए हैं।

गाजा में इजराइल का युद्ध तब शुरू हुआ जब सात अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले चरमपंथियों ने दक्षिणी इजराइल में धावा बोल दिया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 अन्य का अपहरण कर लिया गया। उसके कब्जे में अब भी 58 बंधक हैं, जिनमें से लगभग एक तिहाई के जीवित होने का अनुमान है। बाकी लोगों को युद्धविराम समझौतों या अन्य समझौतों के तहत रिहा कर दिया गया है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के सैन्य अभियान ने गाजा में 54,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।

एपी नोमान वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles