33.6 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

भाजपा ने पेंगुइन के बच्चों को मराठी नाम देने की मांग की

Newsभाजपा ने पेंगुइन के बच्चों को मराठी नाम देने की मांग की

मुंबई, तीन जून (भाषा) अभी तक राजनीतिक पार्टियों को रेलवे स्टेशन, सड़क, चौक-चौराहे के नामकरण के लिए आवाज उठाते और मांग करते देखा जाता रहा है, लेकिन मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शहर के चिड़ियाघर में जन्मे पेंगुइन के बच्चों को मराठी नाम देने की मांग की और तर्क दिया कि ये जीव जन्म से महाराष्ट्र के निवासी हैं।

मुंबई नगर निकाय के चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया और कहा कि जब मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त है तो पेंगुइन के बच्चों का मराठी नाम क्यों नहीं रखा जा सकता।

भायखला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता नितिन बनकर ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

उन्होंने कहा, ‘‘जब पेंगुइन विदेश से वीरमाता जीजाबाई भोसले बॉटनिकल उद्यान और चिड़ियाघर (जिसे आमतौर पर रानी बाग के नाम से जाना जाता है) में लाए गए थे तो हमने माना कि उनके नाम अंग्रेजी में होंगे। हालांकि, यहां महाराष्ट्र की धरती पर पैदा हुए पेंगुइन के बच्चों को मराठी नाम दिए जाने चाहिए।’’

बनकर ने दावा किया कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) से बार-बार की गई अपील को अनसुना कर दिया गया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘हम अपनी मांग पर अड़े रहे, लेकिन इसे तव्वजों नहीं दी गई। मैंने बीएमसी प्रशासन को भी पत्र लिखा था, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।’’

भाषा खारी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles