25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

मप्र: जिम में मुसलमानों के प्रशिक्षण पर रोक संबंधी बयान देने वाला पुलिस अधिकारी लाइन हाजिर

Newsमप्र: जिम में मुसलमानों के प्रशिक्षण पर रोक संबंधी बयान देने वाला पुलिस अधिकारी लाइन हाजिर

भोपाल, तीन जून (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित जिम में मुसलमानों के प्रशिक्षण लेने और देने पर रोक लगाने का कथित तौर पर निर्देश देने वाले पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक भोपाल के उप निरीक्षक दिनेश शर्मा पर यह कार्रवाई उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई। वीडियो में वह जिम मालिक से बातचीत के दौरान विवादित टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में उन्हें कथित तौर पर जिम मालिकों से कहते सुना जा सकता है, ‘‘कोई भी मुस्लिम यहां ट्रेनिंग देने या लेने नहीं आएगा। मैं आपको यह साफतौर पर बता रहा हूं।’’

पुलिस के मुताबिक बजरंग दल के सदस्य भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में एक जिम में पहुंचे थे और उन्होंने जिम में मुस्लिम प्रशिक्षकों के होने पर सवाल उठाए थे।

इसके बाद उपजे तनाव को कम करने के लिए पुलिस को बुलाया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान उपनिरीक्षक शर्मा ने यह बात कही।

अधिकारियों ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की।

एक अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने उपनिरीक्षक शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि इस तरह की किसी भी कार्रवाई की अनुमति नहीं दी जाएगी जो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न करे।

भोपाल के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता आलोक शर्मा ने उपनिरीक्षक के बयान का समर्थन किया था और कहा था कि ऐसे जिम की सूची तैयार करवाई जा रही है जिनमें मुस्लिम प्रशिक्षण देते हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र

वैभव खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles