भोपाल, तीन जून (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जूते पहनकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करने का आरोप लगाया और कहा कि यह संस्कारों के विरुद्ध है।
कांग्रेस नेता गांधी मंगलवार को मध्यप्रदेश की एकदिवसीय यात्रा पर राजधानी भोपाल पहुंचे। इस दौरान वह एक के बाद एक कई बैठकों में हिस्सा लेंगे और मिशन 2028 के लिए पार्टी की जमीनी स्तर पर मजबूती तथा कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करने के मकसद से शुरू होने वाले ‘संगठन सृजन अभियान’ का उद्घाटन करेंगे।
राजधानी भोपाल पहुंचने के बाद गांधी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के समक्ष स्थित इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भोपाल में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।’’
हालांकि, इस पुष्पांजलि कार्यक्रम का बताया जाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है, जिसमें राहुल गांधी कथित तौर पर जूते पहनकर पुष्पांजलि अर्पित करते दिख रहे हैं।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने इस मामले को उठाते हुए गांधी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे राज्य के अंदर नेता प्रतिपक्ष आए हैं। आना चाहिए। लोकतंत्र है। सबको आने का अधिकार है। दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित की और जूते नहीं उतारे। यह मुझे जंचा नहीं। यह हमारे संस्कारों के विरुद्ध है। उन्हें इसका ध्यान रखना चाहिए।’’
भाषा ब्रजेन्द्र नरेश नेत्रपाल
नेत्रपाल