25.7 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

राहत वितरण केंद्र की तरफ बढ़ रहे 27 लोगों की इजराइली सेना ने हत्या कर दी: फलस्तीनी अधिकारी

Newsराहत वितरण केंद्र की तरफ बढ़ रहे 27 लोगों की इजराइली सेना ने हत्या कर दी: फलस्तीनी अधिकारी

खान यूनिस (गाजा पट्टी), तीन जून (एपी) फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि इजराइली सेना ने मंगलवार को एक राहत वितरण केंद्र की तरफ बढ़ रहे लोगों पर गोलीबारी करके कम से कम 27 लोगों की हत्या कर दी। यह तीन दिन में इस तरह की तीसरी घटना है।

लेकिन इजराइली सेना ने कहा कि उसने ‘कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के पास’ गोलीबारी की जो निर्धारित मार्ग से हटकर सेना की ओर बढ़े थे और उन्होंने इस दौरान दी गई चेतावनी की अनदेखी की थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोलीबारी उसी जगह पर हुई जहां एक दिन पहले इजराइली सुरक्षा बलों ने भीड़ पर गोली चलाई थी। ये भीड़ दक्षिणी गाजा में उस सहायता केंद्र की ओर जा रही थी, जिसे इजराइल और अमेरिका समर्थित ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ संचालित कर रहा है।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने सोमवार को ‘‘कई संदिग्धों की ओर चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं, जो सैनिकों की ओर बढ़ रहे थे और उनके लिए खतरा पैदा कर रहे थे।’’ घटना स्थल सहायता वितरण केंद्र से करीब एक किलोमीटर दूर है। घटना तब हुई तब यह केंद्र बंद था।

सेना ने इस बात से इनकार किया कि वह लोगों को सहायता वितरण स्थल पर पहुंचने से रोक रही है।

इजराइल और अमेरिका समर्थित फाउंडेशन के इजराइली सैन्य क्षेत्रों के अंदर राहत वितरण केंद्र स्थापित करने के बाद गोलीबारी की यह घटना हुई है। इजराइल के मुताबिक राहत वितरण केंद्र एक प्रणाली का हिस्सा है जिसे हमास को दरकिनार करने के लिए डिजाइन किया गया है।

संयुक्त राष्ट्र ने नई प्रणाली को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह गाजा के बढ़ते भूख संकट का समाधान नहीं करती है और इजराइल को राहत-सहायता को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति देती है।

इजराइली सेना ने कहा कि वह मंगलवार को हताहत हुए लोगों से जुड़ी खबर की पड़ताल कर रही है। इजराइली सेना ने पहले कहा था कि उसने रविवार और सोमवार की सुबह अपने बलों के पास आने वाले संदिग्धों पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने 34 लोगों के मारे जाने की बात कही थी।

‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’, जो इन केंद्रों का संचालन करता है, का कहना है कि इन केंद्रों पर या इनके आस-पास कोई हिंसा नहीं हुई है। इसने मंगलवार को कहा कि इजराइली सेना इस बात की जांच कर रही है कि क्या नागरिक ‘निर्दिष्ट सुरक्षित गलियारे से आगे बढ़कर बंद सैन्य क्षेत्र में जाने के बाद’ घायल हुए हैं।

गोलीबारी की घटनाएं अब करीब निर्जन हो चुके दक्षिणी शहर रफह में स्थित एक राहत वितरण केंद्र से लगभग एक किलोमीटर (1,000 गज) की दूरी पर हुईं। यह पूरा इलाका एक इजराइली सैन्य क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां पत्रकारों के लिए सेना द्वारा निर्धारित सीमा से आगे पहुंचना वर्जित है।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अभिलेख विभाग के प्रमुख जहीर अल-वहीदी के अनुसार, मंगलवार की सुबह कम से कम 27 लोग मारे गए। रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के प्रवक्ता हिशाम महन्ना ने कहा कि रफह में उनके फील्ड अस्पताल में 184 घायल लोग आए, जिनमें से 19 को मृत घोषित कर दिया गया और आठ घायलों की बाद में मृत्यु हो गई। इन 27 मृतकों के शवों को खान यूनिस शहर के नासिर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

एपी संतोष वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles