काहिरा, तीन जून (भाषा) सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मिस्र में अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल गईत से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को रेखांकित किया।
प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ रुख को नयी दिल्ली और अरब लीग दोनों के लिए ‘‘प्राथमिकता’’ बताया।
राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मिस्र की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान अरब लीग के महासचिव से मुलाकात की।
ये प्रतिनिधिमंडल के चार देशों की यात्रा का अंतिम पड़ाव है।
मिस्र में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ‘‘अरब लीग के साथ भारत के व्यापक राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जुड़ाव’’ पर चर्चा की।
इसमें कहा गया, ‘‘आतंकवाद का मुकाबला करना अरब लीग और भारत दोनों के लिए प्राथमिकता है। प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से निपटने के लिए भारत के एकीकृत रुख और सामूहिक दृढ़ संकल्प को रेखांकित किया।’’
रविवार को इथियोपिया की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद प्रतिनिधिमंडल काहिरा पहुंचा।
सोमवार को प्रतिनिधिमंडल ने मिस्र के सांसदों के साथ ‘‘सार्थक चर्चा’’ की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ और सैद्धांतिक स्थिति से अवगत कराया।
इसने मिस्र के विदेश मामलों की परिषद के साथ भी व्यापक चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल का विदेश मंत्री बद्र अब्देलती से मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
सुले के अलावा प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी, अनुराग ठाकुर और वी मुरलीधरन, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और आनंद शर्मा, तेदेपा नेता एल. श्री कृष्ण देवरायलु, आम आदमी पार्टी के नेता विक्रमजीत सिंह साहनी और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल हैं।
भाषा शफीक रंजन
रंजन