26.2 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए रोड्स छात्रवृत्ति हेतु आवेदन प्रारंभ

Newsऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए रोड्स छात्रवृत्ति हेतु आवेदन प्रारंभ

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए प्रतिष्ठित रोड्स छात्रवृत्ति के लिए आवेदन मंगलवार को शुरू हो गए।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रोड्स स्कॉलरशिप पूर्णरूप से वित्तपोषित है जो उत्कृष्ट छात्रों को ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में दो से तीन साल का अध्ययन करने में सहायता करती है। इसमें आवेदन के लिए 18 से 23 वर्ष की आयु के छात्र (विशेष परिस्थितियों में 27 तक) पात्र हैं।

इसमें कुल छह छात्रों को चुना जाएगा और उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। आवेदन 23 जुलाई 2025 तक किए जा सकते हैं।

रोड्स हाउस के अंतरिम वार्डन और रोड्स ट्रस्ट के सीईओ सर रिचर्ड ट्रेनर ने कहा, ‘‘रोड्स स्कॉलरशिप भारत से ऐसे असाधारण युवा प्रतिभाओं की खोज जारी रखेगी जो अकादमिक उत्कृष्टता, सेवा के प्रति प्रतिबद्धता और दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता प्रदर्शित करते हों।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम 2026 के लिए आवेदन प्रांरभ करने को लेकर उत्साहित हैं और ऑक्सफोर्ड में रोड्स स्कॉलर्स की अगली पीढ़ी का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।’’

रोड्स छात्रवृत्ति विश्व की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे पुरानी स्नातक फेलोशिप में से एक है, जो 1903 में शुरू की गई।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles