26.2 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

बहराइच में जंगली जानवर के हमले में दो वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का दावा भेड़िए ने मारा

Newsबहराइच में जंगली जानवर के हमले में दो वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का दावा भेड़िए ने मारा

बहराइच (उप्र) तीन जून (भाषा) बहराइच जिले में महसी तहसील के गदामार कलां गांव में घर में सो रहे दो वर्षीय बच्चे को जानवर उठाकर ले गया, जिसका क्षत-विक्षत शव मंगलवार सुबह एक खेत से बरामद हुआ है। एक विभागीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।

घटना सोमवार की देर रात की बतायी गयी है।

मृत बच्चे की मां खुशबू ने पत्रकारों से बताया, ‘‘बीती रात दो साल के आयुष एवं बेटी के साथ हम लोग घर के बरामदे में सोये हुये थे, तभी भेड़िये आकर बच्चे को उठा ले गये। मैंने खुद भेड़िए को देखा। हम पीछे-पीछे गये लेकिन उन्होंने बच्चे को छोड़ा नहीं। सुबह गन्ने के खेत में आयुष का शव मिला।’’

वन विभाग को ड्रोन कैमरे में दो सियारों की मौजूदगी के प्रमाण मिले हैं, जबकि बच्चे के माता-पिता एवं ग्रामीणों का दावा है कि तीन भेड़िये आकर बच्चे को घर से उठाकर ले गये और मारकर उसके शरीर के कई अंग खा लिए।

जानवरों के कथित हमले का यह मामला उसी इलाके का है जहां गत वर्ष भेड़िए के हमले का प्रकोप था।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) अजीत प्रताप सिंह ने मंगलवार को संवाददाताओं से बताया,‘‘बीती रात करीब 12-एक बजे सूचना मिली कि महसी तहसील के गदामार कलां गांव से कोई जानवर एक बच्चे को उठा ले गया है। तलाशी अभियान चलाया गया, सुबह पांच बजे गन्ने के एक खेत में बच्चे का शव मिला। पूरी टीम लगाकर बारीकी से निरीक्षण करने पर शव के निकट संदिग्ध पदचिह्न दिखे, जो सियार के थे। जिस दिशा में पदचिह्न थे उस दिशा में थर्मल ड्रोन से तलाश शुरू हुई तो शव से 250-300 मीटर दूर दो सियारों के आने का पता चला।’’

सिंह ने बताया,‘‘ बच्चे का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है तथा सात टीम बनाकर तलाशी एवं जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। विभाग के लोग ग्रामीणों को समझा रहे हैं कि वे घरों में रहें, अकेले घर से बाहर कतई न निकलें, बच्चों का विशेष ध्यान रखें।’

मृत बच्चे के पिता प्रमोद ने बताया कि भेड़िए ने बच्चे के दोनों हाथ एवं एक पैर खा लिए हैं।

पड़ोसी गांव कोठवल कलां के ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह ने बच्चे की मां के बारे में बताया ,‘‘ वह हमारे गांव की बहू है, जो अपने मायके गदामार कलां गयी हुई थी। पता चला है कि महिला बरामदे में बच्चों के साथ सो रही थी, तीन भेड़िए आए और दो वर्षीय बच्चे को उठाकर ले गए। गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिला, बच्चे के दो हाथ व एक पैर गायब हैं।’’

ग्राम प्रधान ने कहा कि पिछले साल भी इसी तरह की घटनाएं महसी क्षेत्र में हुई थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम वन विभाग व प्रशासन से ध्यान देकर भेड़ियों को पकड़ने की मांग करते हैं। ’’

गत वर्ष बहराइच के महसी तहसील में घाघरा नदी के कछार में स्थित 50 गांवों के हजारों नागरिक भेड़ियों के हमलों से दहशत में थे। 17 जुलाई 2024 से सितंबर माह तक सात बच्चों समेत आठ लोगों की जंगली जानवरों के हमलों से मौत हो गयी थी जबकि करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए थे।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles