29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

टाटा मोटर्स ने हैरियर का इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किया

Newsटाटा मोटर्स ने हैरियर का इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किया

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) टाटा मोटर्स ने मंगलवार को देश में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन श्रृंखला का विस्तार करते हुए हैरियर.ईवी (बिजलीचालित वाहन) की पेशकश की। यह एक बैटरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।

कंपनी को उम्मीद है कि नई इलेक्ट्रिक एसयूवी मुख्यधारा के प्रीमियम एसयूवी खंड के ग्राहकों को आकर्षित करेगी, जिसकी वर्तमान में प्रति माह लगभग 25,000 इकाई की बिक्री होती है।

हैरियर.ईवी की शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी बुकिंग दो जुलाई से शुरू होगी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि इस मॉडल के साथ कंपनी को ग्राहकों के एक नए वर्ग को आकर्षित करने उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘उच्च एसयूवी खंड में, हम जबर्दस्त वृद्धि देख रहे हैं, और हमें यह भी लगा कि इस खंड में एक ऐसा उत्पाद लाने का अवसर है जो प्रदर्शन में उत्साहजनक हो, जिसमें वैकल्पिक क्षमता हो और जो आराम को अगले स्तर पर ले जाए।’’

टाटा मोटर्स के पास वर्तमान में दो उत्पादों – हैरियर और सफारी के साथ उच्च एसयूवी खंड में लगभग 25 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है।

चंद्रा ने कहा कि हैरियर.ईवी, जो ऑल व्हील ड्राइव क्षमता और 504 एनएम के टॉर्क के साथ आती है, कंपनी की बिक्री की मात्रा और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि समग्र एसयूवी खंड में साल-दर-साल वृद्धि देखी जा रही है और अब घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहन बिक्री में इसका हिस्सा 54 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि हैरियर.ईवी के साथ, कंपनी ने मूल्य निर्धारण और ड्राइविंग रेंज के मामले में बाधाओं को तोड़ दिया है, जिससे यह समान आकार के परंपरागत इंजन मॉडल के साथ तुलनीय हो गई है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles