29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

अदाणी की कंपनियों के शेयरों में गिरावट, अदाणी पोर्ट्स दो प्रतिशत से अधिक टूटा

Newsअदाणी की कंपनियों के शेयरों में गिरावट, अदाणी पोर्ट्स दो प्रतिशत से अधिक टूटा

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट आई। अदाणी पोर्ट्स, एनडीटीवी और अदाणी एनर्जी दो प्रतिशत से अधिक टूटे।

अदाणी समूह ने सोमवार को कहा कि वह अपने किसी भी बंदरगाह पर ईरान से आने वाले किसी भी माल या ईरान के किसी भी जहाज के रखरखाव में शामिल नहीं है। कंपनी ने इसमें जानबूझकर किसी भी रूप से शामिल होने की बात से इनकार किया है।

समूह ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी किसी भी इकाई और ईरानी एलपीजी के बीच संबंधों की रिपोर्ट पूरी तरह से ‘निराधार और गलत’ है।

अदाणी ने यह बात वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के जवाब में कही है। रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिकी अभियोजक इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या अदाणी समूह की कंपनियां गुजरात के मुंदड़ा बंदरगाह के जरिये भारत में ईरान से एलपीजी का आयात करती हैं।

बीएसई में अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 2.42 प्रतिशत, एनडीटीवी में 2.25 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 2.18 प्रतिशत, अदाणी पावर में 2.02 प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.89 प्रतिशत की गिरावट आई।

अदाणी टोटल गैस के शेयर में 1.62 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन में 1.58 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज लि. में 1.16 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 0.88 प्रतिशत, एसीसी में 0.22 प्रतिशत और एडब्लूएल एग्री बिजनेस में 0.06 प्रतिशत की गिरावट आई।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 636.24 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,737.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 798.66 अंक तक नीचे आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,542.50 अंक पर बंद हुआ।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles