29.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

पांडा के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भारत लौटा, जयशंकर के साथ दौरे की जानकारी साझा की

Newsपांडा के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भारत लौटा, जयशंकर के साथ दौरे की जानकारी साझा की

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में चार प्रमुख मुस्लिम देशों की यात्रा करने वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भारत लौट आया और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर दौरे से जुड़ी जानकारी साझा की।

जयशंकर ने प्रतिनिधिमंडल के प्रयासों की सराहना की।

यह प्रतिनिधिमंडल उन सात समूहों में से पहला है, जो भारत लौट आया है। इन प्रतिनिधमंडल में अधिकतर वर्तमान और कुछ पूर्व सांसद तथा पूर्व राजनयिक शामिल हैं। अन्य प्रतिनिधिमंडल के भी अगले कुछ दिनों में लौटने की उम्मीद है।

पांडा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में निशिकांत दुबे, असदुद्दीन ओवैसी, गुलाम नबी आजाद, फांगनोन कोन्याक और सतनाम संधू के अलावा पूर्व राजनयिक हर्ष शृंगला शामिल थे। इस प्रतिनिधिमंडल ने सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा की।

पांडा ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक ‘‘बहुत सफल’’ यात्रा थी, क्योंकि सभी देशों ने आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने अपनी यात्रा के दौरान 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले और भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विवरण साझा किया।

पांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में इन मुस्लिम देशों के साथ मजबूत संबंध बनाए हैं, जिनमें से कई ने मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है।

जयशंकर के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठक के बाद, शृंगला ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा से जुड़ी प्रतिक्रिया साझा की और मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के ‘‘बहुत सफल दौरे’’ के लिए बधाई दी।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles