29.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स का शेयर पहले दिन के कारोबार में 20 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

Newsप्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स का शेयर पहले दिन के कारोबार में 20 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) एकीकृत बिजली समाधान कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 105 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 20 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ।

कंपनी के शेयर ने बीएसई में निर्गम मूल्य से 19 प्रतिशत का उछाल दर्ज करते हुए 125 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में यह 23.80 प्रतिशत बढ़कर 130 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी के शेयर 20.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 126.25 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में कंपनी शेयर 14.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 120 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 126 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 743.29 करोड़ रुपये रहा।

प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड की 168 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री को पिछले बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन 97.20 गुना अधिक अभिदान मिला था, जिसमें संस्थागत निवेशकों की उत्साहजनक भागीदारी ने मदद की।

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 95-105 रुपये प्रति शेयर था।

प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स का इरादा आईपीओ की कुल आय में से 72.50 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा करने, 17.95 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान के लिए करने और शेष का उपयोग अज्ञात अधिग्रहणों और अन्य रणनीतिक पहल पर करने का है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles