28.9 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

अमिताभ बच्चन ने विवाह की 52वीं सालगिरह पर पुरानी तस्वीरें साझा कीं

Newsअमिताभ बच्चन ने विवाह की 52वीं सालगिरह पर पुरानी तस्वीरें साझा कीं

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपने विवाह की 52वीं सालगिरह पर अभिनेत्री जया बच्चन के साथ 1973 में हुई शादी की पुरानी तस्वीरें साझा कीं।

अमिताभ बच्चन (82) ने मंगलवार को अपने निजी ब्लॉग पर विवाह की तस्वीरें अपलोड कीं और शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों का आभार जताया।

इनमें से एक तस्वीर में दोनों अनुष्ठान करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अन्य दो तस्वीरों में वे बातचीत करते हुए दिख रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘जया और मुझे शादी की सालगिरह (तीन जून 2025) की शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों को मेरा आभार और प्यार (दिल वाली इमोजी)।’’

जया और अमिताभ की शादी तीन जून 1973 को मुंबई में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं- श्वेता बच्चन नंदा और अभिनेता अभिषेक बच्चन।

अमिताभ आखिरी बार ‘‘कल्कि 2898 एडी’’ में दिखे थे, जिसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया था, जबकि जया, करण जौहर की ‘‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’’ में नजर आई थीं।

जया (77) अगली फिल्म ‘‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’’ में नजर आएंगी, जिसमें वामिका गब्बी और सिद्धांत चतुर्वेदी भी होंगे।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles