28.9 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

यूरोप में महंगाई दर मई में नरम पड़कर 1.9 प्रतिशत पर

Newsयूरोप में महंगाई दर मई में नरम पड़कर 1.9 प्रतिशत पर

फ्रैंकफर्ट, तीन जून (एपी) यूरो मुद्रा का उपयोग करने वाले यूरोप के 20 देशों में मुद्रास्फीति की दर मई में घटकर 1.9 प्रतिशत पर आ गयी। एक महीने पहले अप्रैल में यह 2.2 प्रतिशत थी।

मुद्रास्फीति में कमी के साथ यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क को लेकर आक्रामक रुख के बीच आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिए नीतिगत दर में कटौती को जरूरी माना जा रहा है।

ऊर्जा कीमतों में नरमी से मई में महंगाई दर में नरमी आई है। यह सितंबर के बाद पहली बार ईसीबी के दो प्रतिशत के लक्ष्य से नीचे आई है। यह इस बात का संकेत है कि महंगाई दर अब काबू में आ गयी है।

वर्तमान में नीतिगत दर 2.25 प्रतिशत है। यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) अगर इसमें कटौती करता है तो इससे अर्थव्यवस्था में उधार लेने की लागत में कमी आएगी जिससे ऋण पर चीजें खरीदना आसान हो जाएगा और आर्थिक गतिविधि और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

एपी रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles