28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 5, 2025

केंद्र और असम सरकार मिलकर राज्य में बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे : हिमंत शर्मा

Newsकेंद्र और असम सरकार मिलकर राज्य में बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे : हिमंत शर्मा

गुवाहाटी, तीन जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार बराक और ब्रह्मपुत्र घाटियों में बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ के मौजूदा हालात की समीक्षा की और कछार जिले के छह राहत शिविरों में प्रभावित लोगों से मुलाकात की।

शर्मा ने जिले के सिलचर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने आज सुबह मुझे फोन किया और मैंने उन्हें राज्य की दोनों घाटियों में बाढ़ प्रभावित लोगों की पीड़ा से अवगत कराया। ’’

उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा भी बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

हिमंत शर्मा ने कहा, ‘‘ मैंने प्रशासन को लंबी प्रक्रिया खत्म करने और बाढ़ पीड़ितों को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। जिला आयुक्त प्रभावित लोगों के नाम वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।’’

शर्मा ने कहा कि पिछले साल की तरह ही, ”हम बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार की समयबद्ध तरीके से मदद करेंगे। हम बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं – चाहे वह बाढ़ से संबंधित हो या उससे परे।”

उन्होंने बताया कि कछार जिले में बराक नदी का खतरे का स्तर 19.83 मिलीमीटर है, लेकिन यह अब 21 मिलीमीटर से ऊपर बह रही है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सिलचर शहर के अधिकतर इलाके जलमग्न हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 पंपों की मदद से जमा पानी को साफ किया जा रहा है और यदि जरूरत पड़ी तो और भी मशीनें लगाई जाएंगी।

असम में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को भी गंभीर बनी रही और 20 से अधिक जिलों में 5.35 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में और बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles