इस्लामाबाद, तीन जून (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने पाकिस्तान के लिए 80 करोड़ डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी है। यह राशि राजकोषीय स्थिति को मजबूत करने और सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन में सुधार के लिए दी जा रही है।
वित्त मंत्री के सलाहकार खुर्रम शहजाद ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कुल राशि में 30 करोड़ डॉलर का नीति-आधारित ऋण और 50 करोड़ डॉलर की कार्यक्रम-आधारित गारंटी शामिल है।
उन्होंने कहा, ‘‘एडीबी ने संसाधन जुटाने के सुधार कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान के लिए 80 करोड़ डॉलर के वित्त पोषण पैकेज को मंजूरी दी है।’’
एडीबी ने भी एक बयान में पाकिस्तान को वित्तीय सहायता दिये जाने की पुष्टि की है।
पाकिस्तान के लिए एडीबी की क्षेत्रीय निदेशक एम्मा फैन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने वृहद आर्थिक स्थितियों में सुधार लाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। यह कार्यक्रम सरकार की नीति और संस्थागत सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता का समर्थन करता है जो सार्वजनिक वित्त को मजबूत करेगा और सतत विकास को बढ़ावा देगा।’’
भाषा रमण अजय
अजय