कीव, तीन जून (एपी) यूक्रेन के सुमी शहर में मंगलवार को रूस की ओर से किये गये रॉकेट हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह हमला दर्शाता है कि मॉस्को का तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध को खत्म करने का कोई इरादा नहीं है।
यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूसी रॉकेट ने उत्तर-पूर्वी शहर सुमी के मध्य में कई रिहायशी इमारतों और एक चिकित्सा सुविधा को निशाना बनाया।
यह हमला इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच युद्ध की समाप्ति के लिए सोमवार को आयोजित प्रत्यक्ष शांति वार्ता के बेनतीजा रहने के एक दिन बाद हुआ।
जेलेंस्की ने कहा कि सुमी पर हमला “नागरिकों पर पूरी तरह से जानबूझकर किया गया हमला है और एक रॉकेट एक अपार्टमेंट की दीवार से जा टकराया, लेकिन उसमें विस्फोट नहीं हुआ।”
उन्होंने ‘टेलीग्राम’ ऐप पर जारी एक पोस्ट में कहा, “रूसियों ने सुमी पर ‘बर्बर’ हमला किया। उन्होंने शहर को और आम सड़कों को रॉकेट से निशाना बनाया। युद्ध खत्म करने की रूस की मंशा के बारे में आपके लिए बस इतना ही जानना काफी है।”
एपी पारुल सुरेश
सुरेश