32.3 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

झारखंड विधानसभा के प्रतिनिधिमंडल ने अरुणाचल विधानसभा का दौरा किया

Newsझारखंड विधानसभा के प्रतिनिधिमंडल ने अरुणाचल विधानसभा का दौरा किया

ईटानगर, तीन जून (भाषा) झारखंड विधानसभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने अंतर-राज्यीय विधायी सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का दौरा किया। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक, झारखंड विधानसभा की खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों की समिति के प्रतिनिधिमंडल के दौरे का उद्देश्य अरुणाचल विधानसभा की कार्यप्रणाली और सर्वोत्तम प्रथाओं को समझना है, ताकि उनके राज्य में लोक कल्याण योजनाओं को बढ़ाया जा सके।

इसमें कहा गया है कि समिति के अध्यक्ष विकास कुमार मुंडा के नेतृत्व में विधानसभा के दौरे के समय उन्होंने अरुणाचल विधानसभा के अध्यक्ष तेसम पोंगटे से मुलाकात की।

समिति के सदस्य लुइस मरांडी और जयराम महतो ने विधायी प्रक्रियाओं, संस्थागत कार्यप्रणाली और अरुणाचल विधानसभा द्वारा अपनाई गई शासन प्रथाओं पर अध्यक्ष पोंगटे के साथ विस्तृत चर्चा में भाग लिया।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles