24.7 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

दिल्ली: दिव्यांग महिला के अपहरण और हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Newsदिल्ली: दिव्यांग महिला के अपहरण और हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) दिव्यांग महिला के अपहरण और हत्या के मामले में वांछित 35 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने कालिंदी कुंज में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजपाल उत्तर प्रदेश के एटा का मूल निवासी है और दिल्ली के पहाड़गंज में एक होटल में कर्मचारी है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि राजपाल को पुस्ता रोड के पास उसकी मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पकड़ लिया गया।

रविवार की सुबह राजपाल ने कथित तौर पर महिला का अपहरण कर लिया और मदनपुर खादर इलाके में उसकी हत्या कर दी तथा शव को एक सुनसान स्थान पर फेंक दिया।

पुलिस के अनुसार, महिला के लापता होने की सूचना देर रात करीब 1:02 बजे पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को दी गई। मदनपुर खादर से फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि एक दिव्यांग महिला का अपहरण कर लिया गया है।

जांच में पता चला कि महिला भी मदनपुर खादर की ही रहने वाली थी। उसका अपहरण उस समय हुआ जब वह अपने माता-पिता के साथ घर की छत पर सोई हुई थी।

पुलिस ने कहा कि घटना के तुरंत बाद कई टीम ने इलाके और आस-पास की गलियों में छानबीन की तथा तलाश के दौरान उसका शव उसी गली में एक खाली पड़ी झुग्गी में मिला।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स ले जाया गया और मामला दर्ज किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद पुलिस ने राजपाल पर ध्यान केंद्रित किया और सोमवार रात उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।

पुलिस ने कहा, ‘‘जब पुलिस दल का संदिग्ध से आमना-सामना हुआ तो उसने गोली चला दी और एक गोली एक उपनिरीक्षक की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी।’’

इसने कहा कि आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई जो राजपाल के दाहिने पैर में लगी, जिसे बाद में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की है जिसमें राजपाल महिला को कंधे पर उठाकर ले जाता हुआ दिखता है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles