पेरिस, तीन जून (एपी) चार बार की चैम्पियन इगा स्वियातेक ने रोलां गैरो पर लगातार 26वीं जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका से होगा ।
स्वियातेक ने स्वितोलिना को 6 . 1, 7 . 5 से हराया । रोलां गैरो पर लगातार सबसे ज्यादा 29 जीत का रिकॉर्ड क्रिस एवर्ट के नाम है ।
सबालेंका ने ओलंपिक चैम्पियन झेंग किंवेन को सीधे सेटों में 7 . 6, 6 . 3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई । तीन बार की चैम्पियन सबालेंका ने अभी तक यहां एक सेट भी नहीं गंवाया है ।
एपी
मोना नमिता
नमिता