24.7 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

कांग्रेस के नेता परिवार केंद्रित पार्टी में घुटन महसूस करते हैं : जितेंद्र सिंह

Newsकांग्रेस के नेता परिवार केंद्रित पार्टी में घुटन महसूस करते हैं : जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने और भारत का रुख प्रस्तुत करने दुनिया के विभिन्न देशों में गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल अपने नेताओं की बेवजह ही आलोचना कर रही है।

सिंह ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की देशभक्त संबंधी टिप्पणी पार्टी में पनप रही घुटन को दर्शाती है, जहां नेताओं से एक परिवार की प्रशंसा करने की अपेक्षा की जाती है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद वैश्विक स्तर पर भारत का पक्ष रखने वाले प्रतिनिधिमंडलों में से एक में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सोमवार को कहा कि यह दुखद है कि देश में लोग राजनीतिक निष्ठाओं का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है?

पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय झा की अध्यक्षता वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। यह प्रतिनिधिमंडल जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनिशया और मलेशिया की यात्रा पर गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस की निंदा करते हुए सवाल किया, ‘‘ यह परिवार-केंद्रित पार्टी अपने नेताओं से अपेक्षा करती है कि वे केवल परिवार की प्रशंसा करें, देश की नहीं। यह न केवल निंदनीय और चिंताजनक है। क्या एक समृद्ध लोकतंत्र में ऐसी सोच स्वीकार्य है? ’’

कांग्रेस ने उरी में सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर सरकार के विचार व्यक्त करने के लिए खुर्शीद और पूर्व मंत्री शशि थरूर की आलोचना की थी।

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘ खुर्शीद की यह टिप्पणी पार्टी में बढ़ती घुटन को दर्शाती है, जहां नेताओं से एक ही परिवार की प्रशंसा करने की उम्मीद की जाती है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘ जब सभी दलों के नेता विदेश गए और भारत का संदेश दिया, तो इससे दुनिया को हमारी एकता का एक मजबूत संदेश गया। दूसरी बात, जब सलमान खुर्शीद और शशि थरूर जैसे प्रमुख विपक्षी नेता ये विचार व्यक्त करते हैं। तो इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति की विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचना महज राजनीतिक विरोध है।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles