देहरादून (उत्तराखंड), तीन जून (भाषा) देहरादून में मंगलवार को बारिश के साथ चली तेज हवाओं के कारण चकराता रोड पर एक पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में आए एक वाहन की एक यात्री की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने यहां बताया कि घटना बल्लूपुर फ्लाईओवर के निकट भवानी बालिका इंटर कॉलेज के पास हुई जब देहरादून से यात्रियों को लेकर उत्तरकाशी के बड़कोट जा रहे ‘मैक्स’ वाहन पर अचानक पेड़ गिर पड़ा।
पुलिस के अनुसार हादसे के समय वाहन में चालक समेत सात लोग सवार थे। पेड़ गिरने से वाहन का एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक अन्य को मामूली चोट आयी ।
पुलिस ने घायलों को निकाल कर सरकारी दून अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अरविंद लाल (48) को मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस का कहना है कि वाहन में सवार अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं।
देहरादून में शनिवार को भी अंधड़ के दौरान तहसील पार्किंग में एक पेड़ गिर गया था जिसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी थी ।
भाषा दीप्ति राजकुमार
राजकुमार