31 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

वेदांता ने 4,100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बॉन्ड निर्गम पेश किया

Newsवेदांता ने 4,100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बॉन्ड निर्गम पेश किया

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) खनन समूह वेदांता मौजूदा कर्ज चुकाने और पूंजीगत व्यय की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिना गारंटी वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 4,100 करोड़ रुपये जुटा रहा है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आवंटन ज्ञापन के मुताबिक, इसमें ग्रीनशू यानी अधिक अभिदान आने पर उसे रखने के विकल्प को मिलाकर कुल 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की अनुमति दी गई है। वेदांता का डिबेंचर निर्गम चार जून को बंद हो रहा है।

वेदांता लिमिटेड डिबेंचर आवंटन के जरिये जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों, मौजूदा कर्ज के पुनर्भुगतान/ पूर्व-भुगतान और पूंजीगत व्यय जरूरतों के लिए करेगी।

सूत्रों ने कहा कि वेदांता अपने मजबूत नकदी प्रवाह और मौजूदा विकास परियोजनाओं का जोर-शोर से प्रचार कर रही है और पहले ही बड़े निवेशकों का साथ पाने में कामयाब रही है।

सीरीज-1 डिबेंचर का मूल निर्गम आकार 2,250 करोड़ रुपये और ग्रीनशू विकल्प 750 करोड़ रुपये है। इसके प्रमुख निवेशकों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, कोटक महिंद्रा एमएफ और एक्सिस एमएफ शामिल हैं।

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी और दो अन्य वित्तीय संस्थान सीरीज-2 डिबेंचर के लिए प्रमुख निवेशक हैं। इसका मूल निर्गम आकार 1,000 करोड़ रुपये और ग्रीनशू विकल्प 750 करोड़ रुपये है।

सूत्रों ने कहा कि तीसरी सीरीज का मूल आकार 850 करोड़ रुपये है।

यह 2025 में कंपनी की तरफ से जारी दूसरा गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर है। फरवरी में भी कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 2,600 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles