31 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

मोदी के नेतृत्‍व में आंतरिक सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा तक भारत विश्व के लिए उदाहरण बना:दुष्यंत

Newsमोदी के नेतृत्‍व में आंतरिक सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा तक भारत विश्व के लिए उदाहरण बना:दुष्यंत

लखनऊ, तीन जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और आंतरिक सुरक्षा से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक भारत दुनिया के लिए उदाहरण बना है।

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए दुष्यंत गौतम ने सभी कार्यकर्ताओं को समाज के हर वर्ग से जुड़ने की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की उपलब्धियों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की जरूरत है।

गौतम ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद भारत ने कैसे पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को सबक सिखाया, उसे हर व्यक्ति को जानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम का खाका तैयार किया जा चुका है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी जरूरी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनहित की योजनाएं आज देश को गरीबी से बाहर निकलने में मील का पत्थर साबित हो रही है । उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कर प्रगति की राह पर लाया है।

भाजपा महामंत्री (संगठन) धर्मपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्‍होंने बताया कि नौ जून से 21 जून तक राज्य, जिला और ‘बूथ’ स्तर पर कई कार्यक्रम निर्धारित हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुटता और रणनीतिक योजना के साथ उन्हें अमलीजामा पहनाने का आग्रह किया।

भाषा आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles