बेंगलुरु, तीन जून (भाषा) कर्नाटक सरकार में लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने मैसूर स्थित कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय (केएसओयू) से मार्च में उन्हें दी गई मानद डॉक्टरेट की उपाधि वापस लेने को कहा है।
जारकीहोली ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों के बीच प्रसारित केएसओयू के कुलपति को लिखे पत्र में कहा कि मानद डॉक्टरेट की उपाधि से ‘समाज में उनकी जिम्मेदारी बढ़ेगी’ और उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उन्हें समय की आवश्यकता होगी।
जारकीहोली ने कहा, “मुझे मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करके आपने समाज में मेरी जिम्मेदारी बढ़ा दी है। मैंने समाज सेवा में जो कार्यक्रम शुरू किए हैं, उन्हें सफल बनाने के लिए मैंने कई योजनाएं बनाई हैं। लेकिन उन्हें लागू करने की मेरी बड़ी जिम्मेदारी है। इसके लिए अधिक समय की आवश्यकता होगी।”
केएसओयू ने 27 मार्च को जारकीहोली को डॉक्टरेट डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की थी।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन