नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न का भय दिखाकर ठगी (सेक्सटॉर्शन) और साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, अपराध शाखा की विभिन्न टीमों ने करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक की रकम के लेन-देन का पता लगाया है।
पुलिस उप-आयुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने बताया कि 24 मई को न्यू अशोक नगर इलाके में एक संदिग्ध खेप के बारे में सूचना मिली। इस खेप में नकली बैंक खाते खोलने के लिए इस्तेमाल होने वाली किट थीं। इन किट का इस्तेमाल यौन उत्पीड़न का भय दिखाकर ठगी, साइबर धोखाधड़ी, बैंकिंग घोटाले जैसे बड़े अपराधों में किया जाता था।
जांच में पता चला कि ये किट मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंशन के पास वितरित किए जानी थी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि एक टीम गठित कर अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से ये किट बरामद की गई।
डीसीपी ने कहा, ‘आरोपियों की पहचान उज्ज्वल पांडेय (30), गौरव बरुआ (24) और युग शर्मा (19) के रूप में हुई है।’
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से नकली बैंक अकाउंट खोलने वाली किट, सिम कार्ड, जाली बैंक दस्तावेज, फर्जी खातों से जुड़े डेबिट/क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए हैं।
भाषा योगेश माधव
माधव