अहमदाबाद, तीन जून (भाषा) अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन के तीन तीन विकेट की मदद से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को नौ विकेट पर 190 रन पर रोक दिया ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई आरसीबी के लिये विराट कोहली ने 35 गेंद में 43 रन बनाये जबकि जितेश शर्मा ने दस गेंद में 24 रन जोड़े ।
आखिरी ओवर में अर्शदीप ने तीन विकेट लेकर आरसीबी को 200 के पार नहीं पहुंचने दिया ।
भाषा मोना
मोना