जयपुर, तीन जून (भाषा) राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को गंगानगर में नौ कारखानों और बीज भंडारों का औचक निरीक्षण किया जहां कथित तौर पर नकली बीज मिले।
मीणा के निर्देश पर आठ कारखानों को सीज कर दिया गया। मंत्री ने कहा कि इन कारखानों से किसानों को नकली बीज की आपूर्ति की जा रही थी।
मीणा अधिकारियों और विशेषज्ञों की टीम के साथ बीज भंडारों व कारखानों में पहुंचे और वहां संग्रहीत बीजों के बारे में पूछताछ की। विशेषज्ञों ने बीजों की जांच की और उन्हें नकली पाया।
उन्होंने कहा, ‘यह किसानों के साथ धोखा है। बड़ी मात्रा में नकली बीज मिले हैं। किसान ब्रांडों पर भरोसा करते हैं और उन्हें खरीदते हैं, लेकिन बीज वांछित उपज नहीं देते हैं।’
उल्लेखनीय है कि मीणा ने हाल ही में अजमेर के किशनगढ़ में कई कारखानों का निरीक्षण किया था और विभिन्न ब्रांड के थैलों में कथित तौर पर नकली उर्वरक मिले थे। इसके बाद कई मामले दर्ज किए गए थे और कारखानों को सीज कर दिया गया था।
भाषा पृथ्वी अमित
अमित