कराची, तीन जून (भाषा) पाकिस्तान के कराची में मामूली सड़क दुर्घटना के बाद अपने अंगरक्षकों के साथ मिलकर एक हिंदू व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में मीडिया क्षेत्र के एक उद्यमी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक हिंदू व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी आक्रोश फैल गया। इसके बाद आरोपी सलमान फारूक और उसके साथियों को सोमवार देर रात कराची में गिरफ्तार कर लिया गया।
इस सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक यह घटना रविवार को डिफेंस सोसाइटी इत्तेहाद इलाके में हुई। सुधीर धुन राज ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली अपनी बहन कल्पना को लेने आया था और इसके बाद वह अपनी सबसे छोटी बहन को लेने जा रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल फारूक की कार से टकरा गई।
फारूक और उसके हथियारबंद अंगरक्षकों ने राज की माफी और कल्पना की दया की गुहार के बावजूद, उसे बेरहमी से पीटा।
मुहम्मद सलीम नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने फारूक के खिलाफ कार्रवाई की। फारूक एक मीडिया प्रोडक्शन और वितरण कंपनी का मालिक है।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव