29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

मणिपुर के नगा बहुल जिले में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी कार्यालयों के बाहर धरना दिया

Newsमणिपुर के नगा बहुल जिले में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी कार्यालयों के बाहर धरना दिया

इंफाल, तीन जून (भाषा) ऑल नगा स्टूडेंट्स एसोसिएशन, मणिपुर (एएनएसएएम) द्वारा शुरू किए गए 48 घंटे के धरना-प्रदर्शन के कारण मंगलवार को नगा बहुल पहाड़ी जिले सेनापति में सरकारी कार्यालय बंद रहे, जिससे प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हुआ।

दो जून को शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा ‘फ्री मूवमेंट रिजीम’ (एफएमआर) को समाप्त करने तथा म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने के निर्णय के खिलाफ शुरू किया गया है।

सेनापति जिले में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सेनापति डिस्ट्रिक्ट स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एसडीएसए) ने अपनी संघीय इकाइयों के साथ समन्वय करके किया।

प्रदर्शनकारियों ने बंद को सफल बनाने के लिए कार्यालय के प्रवेश द्वार पर धरना दिया।

सेनापति एसपी कार्यालय में मंगलवार को उस समय तनाव बढ़ गया जब प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में जिला पुलिस के एक वाहन को आंशिक क्षति पहुंची।

अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles