26.7 C
Jaipur
Tuesday, August 5, 2025

पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तालिबान प्रतिबंध समिति की अध्यक्षता करेगा

Newsपाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तालिबान प्रतिबंध समिति की अध्यक्षता करेगा

संयुक्त राष्ट्र, तीन जून (भाषा) पाकिस्तान 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तालिबान प्रतिबंध समिति की अध्यक्षता करेगा और 15 देशों वाली संयुक्त राष्ट्र संस्था की आतंकवाद-रोधी समिति का उपाध्यक्ष होगा।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सहायक निकायों के अध्यक्षों की सूची के अनुसार, डेनमार्क संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएल और अल-कायदा प्रतिबंध समिति की अध्यक्षता करेगा, जबकि रूस और सिएरा लियोन 2025 तक उपाध्यक्ष होंगे।

अल्जीरिया 1373 आतंकवाद-रोधी समिति की अध्यक्षता करेगा, जबकि फ्रांस, पाकिस्तान और रूस उपाध्यक्ष होंगे।

पाकिस्तान 1988 तालिबान प्रतिबंध समिति की अध्यक्षता करेगा जो अफगानिस्तान की शांति, स्थिरता और सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले तालिबान से जुड़े व्यक्तियों, समूहों, उपक्रमों और संस्थाओं पर संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध लगाने और हथियार प्रतिबंध लगाने का प्रावधान करती है।

गुयाना और रूस तालिबान प्रतिबंध समिति के उपाध्यक्ष होंगे।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles