29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

इजरााइली बलों ने सहायता केंद्र की ओर जा रहे लोगों पर गोलीबारी की, 27 व्यक्तियों की मौत: अधिकारी

Newsइजरााइली बलों ने सहायता केंद्र की ओर जा रहे लोगों पर गोलीबारी की, 27 व्यक्तियों की मौत: अधिकारी

रफह (गाजा पट्टी), चार जून (एपी) इजराइल के सुरक्षा बलों ने गाजा में एक सहायता वितरण केंद्र की ओर बढ़ रहे लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 27 व्यक्तियों की मौत हो गई। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।

पिछले तीन दिनों में सहायता वितरण केंद्र पर आने वाले लोगों पर गोलीबारी की यह तीसरी घटना है। हालांकि इजराइल की सेना ने कहा है कि उसने कुछ ‘‘संदिग्धों’’ को निशाना बनाकर गोली दागी थी जिनका सुरक्षा बलों से आमना सामना हुआ था। सुरक्षा बलों ने यह भी कहा कि संदिग्धों ने चेतावनी स्वरूप चलाई गई गोली को नजरअंदाज किया था।

इजराइली सैन्य क्षेत्र के अंदर स्थित इजराइल और अमेरिका समर्थित ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ के सहायता वितरण केंद्र पर लगभग हर दिन गोलीबारी की घटना हो रही है। इजराइल का कहना है कि उसने हमास को रोकने के इरादे से यह व्यवस्था की है, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने इस नयी व्यवस्था को यह कहकर खारिज कर दिया है कि इससे गाजा में व्याप्त भुखमरी के संकट का समाधान नहीं होगा तथा इजराइल इस सहायता वितरण केंद्र को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगा।

इजराइल की सेना ने कहा कि उसने ‘‘संदिग्धों को भगाने के लिए यह गोलीबारी’’ की। इजराइली सेना के प्रवक्ता एफी डिफ्रिन ने कहा, ‘‘हमास ने हताहतों की संख्या बढ़ा चढ़ाकर बताई है’’ और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सेना फलस्तीनियों को वितरण क्षेत्रों में सहायता केंद्र तक पहुंचने से नहीं रोक रही है, बल्कि उन्हें वहां जाने की अनुमति दे रही है।

सहायता वितरण केंद्र का संचालन करने वाले ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ का कहना है कि सहायता वितरण स्थल में या वहां आस-पास कोई हिंसा नहीं हुई है। हालांकि मंगलवार को फाउंडेशन ने माना था कि इजराइली सेना इस बात की जांच कर रही है कि क्या नागरिक ‘‘उस सुरक्षित गलियारे और घेराबंदी किए गए सैन्य क्षेत्र से निकलने के बाद घायल हुए थे’’ जो कि वितरण केंद्र से दूर था।

फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह ‘‘जानकर दुख हुआ कि सुरक्षित गलियारे से निकलने के बाद कई नागरिक घायल हो गए और कई अन्य मारे गए।’’

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि गोलीबारी की घटना फाउंडेशन के वितरण स्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हुई। यह स्थान वीरान पड़े दक्षिणी शहर रफह में स्थित है।

रफह के 50 वर्षीय विस्थापित यासर अबू लुब्डा ने कहा कि गोलीबारी मंगलवार सुबह लगभग चार बजे शुरू हुई और उन्होंने देखा कि कई लोग मारे गए या घायल हो गए।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार तड़के हुई गोलीबारी में कम से कम 27 लोग मारे गए हैं।

‘रेड क्रॉस’ की अंतरराष्ट्रीय समिति के प्रवक्ता हिशम म्हाना ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि रफह में उसके ‘फील्ड अस्पताल’ में 184 घायल लोगों को भर्ती कराया गया है जिनमें से 19 को अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया जबकि आठ लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अस्पताल में नर्सिंग प्रमुख मोहम्मद साकर ने बताया कि मरने वालों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।

अस्पताल के निदेशक आतिफ अल-हूत ने कहा कि अधिकतर मरीज गोली लगने से घायल हुए थे।

एपी सुरभि वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles