26.6 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

त्रिपुरा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए दिल्ली के एम्स के साथ साझेदारी करेगी

Newsत्रिपुरा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए दिल्ली के एम्स के साथ साझेदारी करेगी

अगरतला, चार जून (भाषा) त्रिपुरा सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के साथ साझेदारी करने पर विचार कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इसके लिए एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास की अध्यक्षता में चार सदस्यीय दल सात जून को दो दिन के दौरे पर त्रिपुरा आएगा।

स्वास्थ्य सचिव किरण गिट्टे ने कहा, ‘‘हम राज्य में समग्र स्वास्थ्य सेवा में सुधार के खातिर अनुसंधान, विकास और अस्पताल प्रबंधन के लिए दिल्ली स्थित एम्स के साथ सहयोग बढ़ाना चाहते हैं।’’

उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान दल मुख्यमंत्री माणिक साहा से मुलाकात करेगा।

उन्होंने बताया कि यह दल जीबीपी अस्पताल और अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) का भी दौरा करेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा।

जीबीपी अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक कनक चौधरी ने बताया कि यह दौरा महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे राज्य के प्रमुख अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में प्रतिदिन करीब 2,000 मरीज आते हैं। न्यूरोसर्जरी और यूरोलॉजी सहित सात सुपर-स्पेशियलिटी विभाग पहले ही शुरू किए जा चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एम्स का दल जीबीपी अस्पताल के हितधारकों से मिलकर मौजूदा सुविधाओं, प्रणालियों में कमियों को जानेगा और सेवाओं को कैसे उन्नत किया जाए, इस बारे में सुझाव देगा।’’

चौधरी ने बताया कि एम्स की मदद त्रिपुरा के युवा स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए लाभकारी होगी।

भाषा खारी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles