26.6 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

पेंशन संबंधी टिप्पणी का उद्देश्य भुगतान में सरकार की देरी और भारी बकाया राशि को दिखाना था: वेणुगोपाल

Newsपेंशन संबंधी टिप्पणी का उद्देश्य भुगतान में सरकार की देरी और भारी बकाया राशि को दिखाना था: वेणुगोपाल

तिरुवनंतपुरम, चार जून (भाषा) कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को स्पष्ट किया कि केरल सरकार द्वारा कल्याणकारी पेंशन वितरण के बारे में उनकी टिप्पणी का उद्देश्य यह दिखाना था कि इसमें कितनी देरी हुई है और बकाया राशि का आंशिक भुगतान आमतौर पर चुनाव के करीब ही किया जाता है।

अलप्पुझा लोकसभा क्षेत्र से सांसद वेणुगोपाल ने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) ने उनकी टिप्पणी की जानबूझकर गलत व्याख्या की है।

उन्होंने कहा, “ मैंने उन लाभार्थियों के खिलाफ कुछ नहीं कहा जिन्हें समय पर पेंशन मिलनी चाहिए। मेरा इरादा सिर्फ यह बताना था कि पेंशन भुगतान के मामले में राज्य सरकार की प्राथमिकता क्या है।”

वेणुगोपाल ने पत्रकारों से कहा, “ पिछले साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सात में से दो महीने के बकाया का भुगतान किया गया था। इस साल उपचुनाव से ठीक पहले एक महीने के बकाया का भुगतान किया जा रहा है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास अपने और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के लिए ‘पीआर (प्रचार) कार्य’ करने के लिए पर्याप्त धनराशि है, लेकिन वह समय पर बकाया पेंशन का भुगतान करने या मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि करने में असमर्थ है।

वेणुगोपाल के स्पष्टीकरण से एक दिन पहले केरल में सत्तारूढ़ माकपा ने उनकी उस कथित टिप्पणी को लेकर आलोचना की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी पेंशन ‘चुनावी रिश्वत’ है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles