26.6 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

फ्लिपकार्ट की शाखा एबीएफआरएल से बाहर निकली; छह प्रतिशत हिस्सेदारी 583 करोड़ रुपये में बेची

Newsफ्लिपकार्ट की शाखा एबीएफआरएल से बाहर निकली; छह प्रतिशत हिस्सेदारी 583 करोड़ रुपये में बेची

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की इकाई फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट्स ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) में अपनी पूरी छह प्रतिशत हिस्सेदारी बुधवार को 583 करोड़ रुपये में बेच दी।

फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट्स फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड (एफपीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। एफपीएल अमेरिका स्थित वॉलमार्ट समूह का हिस्सा है।

‘पीटीआई-भाषा’ के पास मौजूद ‘टर्म शीट’ के अनुसार, एबीएफआरएल के 7.31 करोड़ शेयर 79.50 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचे गए। यह मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर एबीएफआरएल के 86 रुपये के बंद भाव से करीब 7.6 प्रतिशत कम है।

गोल्डमैन सैक्स इस सौदे का एकमात्र ‘बुकरनर’ है।

इस लेनदेन में 7.31 करोड़ शेयर की बिक्री शामिल है, जो मुंबई स्थित एबीएफआरएल की करीब छह प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

प्रस्ताव के न्यूनतम मूल्य पर कुल सौदे का आकार 583 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो एनएसई तथा बीएसई पर एक या एक से अधिक ब्लॉक सौदों के माध्यम से पूरा किया गया।

यह प्रस्ताव पूरी तरह से गौण प्रकृति का है, जिसमें कंपनी द्वारा कोई नए शेयर जारी नहीं किए जा रहे हैं।

एबीएफआरएल ने अक्टूबर 2020 में घोषणा की थी कि वह फ्लिपकार्ट समूह से 1,500 करोड़ रुपये जुटा रही है।

फ्लिपकार्ट के बाहर निकलने से एबीएफआरएल में उसकी हिस्सेदारी पूरी तरह समाप्त हो गई। एबीएफआरएल में पैंटालून्स, वैन ह्यूसेन और लुई फिलिप जैसे ब्रांड शामिल हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles