(तस्वीर के साथ)
वाशिंगटन, चार जून (भाषा) अमेरिका के दौरे पर आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि भारत में निवेश को लोकतंत्र, जिम्मेदार नागरिक नेतृत्व और वैश्विक प्रगति में निवेश के रूप में देखा जा रहा है।
सूर्या ने यहां पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई वाले बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के चार देशों के दौरे के दौरान उत्साही प्रतिक्रिया पर प्रकाश डाला।
यह प्रतिनिधिमंडल ब्राजील की यात्रा पूरी करने के बाद मंगलवार को अमेरिका पहुंचा। इसके पहले प्रतिनिधिमंडल गुयाना, पनामा एवं कोलंबिया की यात्रा कर चुका है।
भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘हर एक देश इस बात को लेकर उत्साहित था कि वे भारत को क्या दे सकते हैं और भारत उन्हें क्या दे सकता है।’’
उन्होंने रेखांकित किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े तथ्यों को सामने रखने के साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने विनिर्माण और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में संभावित साझेदारी पर भी बात की।
सूर्या ने कहा, ‘‘कई देश जो विनिर्माण में रुचि रखते हैं, जो प्रौद्योगिकी में रुचि रखते हैं, वे भारत के साथ साझेदारी करना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोग जानते हैं कि भारत में निवेश लोकतंत्र में किया गया निवेश है और भारत में निवेश जिम्मेदार नागरिक नेतृत्व में निवेश है। इसका मतलब वैश्विक प्रगति भी है।’’
उन्होंने कहा कि पिछले 20-30 वर्षों में दुनिया को हिला देने वाले हर आतंकवादी हमले की जांच सीधे या परोक्ष रूप से पाकिस्तान से जुड़ती रही है।
प्रतिनिधिमंडल के एक अन्य सदस्य और शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, ‘‘भारत में अमेरिकी निवेश जारी रखने के लिए देश को शांति की जरूरत है। भारत को मजबूत सीमाओं की जरूरत है। भारत को सुरक्षा की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम शांति से रहना चाहते हैं। हम चाहेंगे कि हमारा पड़ोसी स्थिर हो। कोई भी नहीं चाहता कि कोई अस्थिर उन्मादी आपके बगल में रहे।’’
बहुदलीय समूह अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी संसद के सदस्यों, अमेरिकी शोध संस्थानों और मीडिया पेशेवरों से बातचीत करेगा।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय