32 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

दिल्ली सरकार ने डीयू के 12 कॉलेजों को 417 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता जारी की: सूद

Newsदिल्ली सरकार ने डीयू के 12 कॉलेजों को 417 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता जारी की: सूद

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को अपने अधीन विभागों की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि सरकार राजधानी में लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है।

सूद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने उसके और अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित 12 दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कॉलेजों को 417 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता जारी की है।

सूद के पास शिक्षा, गृह, बिजली और शहरी विकास विभाग हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकार ने डीयू को अनुदान जारी नहीं किया था, जहां मध्यम वर्गीय परिवारों के छात्र पढ़ते हैं। लेकिन हमने एक अप्रैल को धनराशि जारी कर दी।’’

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के लिए 2,500 फ्लैट की मरम्मत की है और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) को 700 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles