23.9 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

आईएमडी ने दक्षिण बंगाल में गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा उत्तर में भारी वर्षा का अनुमान जताया

Newsआईएमडी ने दक्षिण बंगाल में गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा उत्तर में भारी वर्षा का अनुमान जताया

कोलकाता, चार जून (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि शुक्रवार सुबह तक दक्षिण बंगाल जिलों में बादल गरज सकते हैं एवं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है जबकि जबकि उप-हिमालयी जिलों में बृहस्पतिवार सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने बताया कि कोलकाता और आसपास के साल्ट लेक में मंगलवार रात तेज बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई।

उसने कहा कि उप-हिमालयी जिलों– दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में बृहस्पतिवार सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है।

उसने कहा कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में दक्षिण बंगाल में सबसे अधिक 81.3 मिमी वर्षा साल्ट लेक में हुई।

इस अवधि के दौरान कोलकाता के अलीपुर में 38 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि दमदम में 57 मिमी बारिश हुई।

कूचबिहार में पश्चिम बंगाल की सबसे अधिक 139 मिमी बारिश हुई, जबकि अलीपुरद्वार में 110.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles