25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

प्रशंसक लड़के का आमिर खान को प्रेम पत्र है ‘सितारे ज़मीं पर’

Newsप्रशंसक लड़के का आमिर खान को प्रेम पत्र है 'सितारे ज़मीं पर'

(शीर्षक में बदलाव के साथ रिपीट)

मुंबई, चार जून (भाषा) फिल्म निर्माता आर एस प्रसन्ना का कहना है कि सपने सच होते हैं। 2007 में फिल्म ‘तारे ज़मीं पर’ के लिए पुरस्कार स्वीकार करते हुए आमिर खान के लिए प्रसन्ना ने चीयरलीडर की भूमिका निभाई थी, और अंततः उन्होंने ही इसके सीक्वल ‘सितारे ज़मीं पर’ में उन्हें निर्देशित किया।

तमिल में ‘कल्याण समयाल साधन’ और इसके हिंदी रीमेक ‘शुभ मंगल सावधान’ से पहचान बनाने वाले प्रसन्ना 2007 में तब फिल्म स्कूल में थे, जब उन्होंने ‘तारे ज़मीं पर’ देखी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि मैं अपने दोस्तों और अपनी गर्लफ्रेंड (अब पत्नी) के साथ ‘तारे ज़मीं पर’ देखते हुए रो पड़ा था। जब आमिर सर ने सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का गोलापुडी श्रीनिवास पुरस्कार जीता, तो वे इसे स्वीकार करने के लिए चेन्नई आए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दर्शकों में बैठा था, जो तालियां बजा रहे थे।’’

चेन्नई में जन्मे निर्देशक ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं उस समारोह में आमिर सर के सबसे करीब था। यह दूरी करीब 300 मीटर थी। मुझे इससे ज्यादा कुछ मिलने की उम्मीद नहीं थी।’’

प्रसन्ना ने कहा कि वह फिल्म के आइडिया के साथ आमिर से मिले थे। उसके बाद फिल्म ‘सितारे ज़मी पर’ बनी। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने आमिर को बताया कि कैसे उन्होंने चेन्नई में पुरस्कार समारोह के दौरान उनका उत्साहवर्धन किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत भावुक था और मैंने कहा कि सर मेरे इस भरोसे को कायम रखने के लिये धन्यवाद कि सपने सच होते हैं।’’ यह कोई सपना भी नहीं था जो मैंने देखा था। यह इतनी बड़ी बात थी कि मैं इसके बारे में सपना देखने की भी हिम्मत नहीं कर सकता था।

प्रसन्ना ने कहा, ‘‘(नई फिल्म की) एक रैप पार्टी में मैंने उनसे कहा, ‘यह फिल्म एक प्रशंसक लड़के द्वारा अपने आदर्श को लिखे गए प्रेम पत्र की तरह है’। मैंने आमिर सर से कहा, ‘मैं एक प्रशंसक के रूप में आपको जो कुछ भी करते देखना चाहता था, वह सब इस फिल्म में है।’’

उन्होने कहा, ‘‘यह एक ऐसी फिल्म है जो मनोरंजन करती है, आपको सोचने पर मजबूर करती है, आपके दिल को छूती है और सबसे बढ़कर, मुझे लगता है कि यह एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों में बहुत विश्वास पैदा करती है।’’

यह आमिर ही थे जिन्होंने ‘‘शुभ मंगल सावधान’’ की रिलीज के बाद 41 वर्षीय निर्देशक से संपर्क किया था।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles