25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

एससीएओआरए अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहा: एससीबीए अध्यक्ष ने प्रधान न्यायाधीश से कहा

Newsएससीएओआरए अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहा: एससीबीए अध्यक्ष ने प्रधान न्यायाधीश से कहा

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष ने बुधवार को प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई को पत्र लिखकर शीर्ष अदालत की ‘एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड’ एसोसिएशन पर अपने अधिकार क्षेत्र से ‘‘बाहर जाकर काम करने’’ का आरोप लगाया।

एससीबीए ने दावा किया कि ‘सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन’ (एससीएओआरए) ने शीर्ष अदालत के सामान्य बुनियादी ढांचे और बार सदस्यों से जुड़े मामलों पर संचार जारी किया था।

प्रधान न्यायाधीश को लिखे पत्र में एससीबीए अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस संस्था का कामकाज ‘‘सुसंगत, अनुशासित रहने के साथ ही अनावश्यक अतिक्रमण या टकराव से मुक्त’’ रहे, खास तौर पर बार या उच्चतम न्यायालय के बुनियादी ढांचे के सामान्य हितों से संबंधित मामलों में।

सिंह ने बार में एकीकृत राय को बढ़ावा देने, निर्बाध सहयोग और संस्थागत शुचिता के प्रति सम्मान सुनिश्चित करने तथा बार एवं पीठ के बीच सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

एससीबीए अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आश्चर्यजनक रूप से हाल के दिनों में एससीएओआरए अपने अधिकार क्षेत्र से परे जाकर काम करते हुए शीर्ष अदालत के सामान्य बुनियादी ढांचे, सुविधाओं और बार सदस्यों से जुड़े मुद्दों पर संचार जारी कर रहा है। ये विषय विशेष रूप से एससीबीए के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, जो उच्चतम न्यायालय में वकालत करने वाले सभी श्रेणी के वकीलों के सामूहिक हितों का प्रतिनिधित्व करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एससीबीए में फिलहाल 22,734 सदस्य हैं, जिनमें 10,013 स्थायी सदस्य और 12,309 अस्थायी सदस्य शामिल हैं। वहीं, सदस्यता से जुड़े 401 अनुरोध लंबित हैं। एससीबीए के 22,734 सदस्यों में 906 वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एओआर (एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड) और लगभग 19,000 गैर-एओआर शामिल हैं।’’

सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में फिलहाल 3,786 एओआर पंजीकृत हैं, जिनमें से 3,000 एससीएओआरए के सदस्य हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि एससीएओआरए शीर्ष अदालत में पंजीकृत सभी एओआर का भी प्रतिनिधित्व नहीं करता है।’’

एससीएओआरए की ओर से उच्चतम न्यायालय के सेक्रेटरी जनरल के सामने हाल ही में उठाए गए वकीलों के लिए बायोमेट्रिक प्रवेश के मुद्दे का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि बार सदस्यों की स्वेच्छा से उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री को इतनी व्यापक व्यक्तिगत जानकारी देने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अगर सुरक्षा कारणों से शीर्ष अदालत से कोई आदेश मिलता है, तो एससीबीए के साथ चर्चा के बाद बार निश्चित रूप से पूर्ण सहयोग करेगी।’’

सिंह ने कहा कि एससीएओआरए का काम एओआर से जुड़े मुद्दों तक सीमित रहना चाहिए, जिसमें दस्तावेज दायर करने की प्रक्रिया, रजिस्ट्री प्रोटोकॉल और एओआर संबंधी चिंताएं शामिल हैं।

उन्होंने दावा किया कि एससीबीए शीर्ष अदालत से संबद्ध एकमात्र मान्यता प्राप्त बार एसोसिएशन है, जो उच्चतम न्यायालय में नियमित रूप से प्रैक्टिस करने वाले सदस्यों का प्रतिनिधित्व करती है।

भाषा पारुल नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles