25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

असम के कुछ हिस्सों में ट्रेन सेवाएं प्रभावित

Newsअसम के कुछ हिस्सों में ट्रेन सेवाएं प्रभावित

गुवाहाटी, चार जून (भाषा) दक्षिणी असम के सिलचर समेत कई हिस्सों में भारी बारिश के परिणामस्वरूप रेल पटरियों पर बढ़ते जल स्तर और वाशिंग पिट्स में जलभराव के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एनएफआर के एक अन्य अधिकारी के मुताबिक भारी बारिश और भूस्खलन से बदरपुर-लुमडिंग पहाड़ी खंड को खतरा पैदा हो गया है, जो बराक घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। हालांकि रेल यातायात बाधित नहीं हुआ है तथा रेल मार्ग के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर कर्मचारियों और प्रौद्योगिकी की तैनाती की गई है।

एनएफआर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि रेलवे पटरियों पर बढ़ते जल स्तर और सिलचर वाशिंग पिट्स में जलभराव को देखते हुए एनएफआर के कुछ खंडों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके परिणामस्वरूप, कुछ रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं, कुछ के मार्ग को छोटा कर दिया गया है अथवा कुछ का समय पुनर्निर्धारित किया गया है। ’’

बदरपुर-दुल्लाबचेरा, दुल्लाबचेरा-बदरपुर, सिलचर-दुल्लाबचेरा और अगरतला-धर्मनगर पैसेंजर ट्रेनें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं।

एनएफआर के प्रवक्ता ने बताया कि दुल्लाबचेरा-सिलचर और धर्मनगर-अगरतला यात्री ट्रेन बृहस्पतिवार को भी रद्द रहेंगी।

एनएफआर ने भूस्खलन, जल निकासी संबंधी मुद्दों और तटबंध स्थिरता से जुड़े जोखिमों से निपटने के लिए तकनीकी पहल भी अपनाई है।

इनमें बदरपुर-लुमडिंग पहाड़ी खंड के 80 किलोमीटर क्षेत्र में ड्रोन आधारित लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग, उच्च-रिज़ॉल्यूशन हवाई इमेजिंग और विद्युत चुम्बकीय सर्वेक्षण शामिल हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles