25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

ओडिशा :पारादीप की बर्फ फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव, दमकल सेवा ने काबू पाया

Newsओडिशा :पारादीप की बर्फ फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव, दमकल सेवा ने काबू पाया

पारादीप, चार जून (भाषा) ओडिशा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कर्मियों ने बुधवार को पारादीप स्थित एक बर्फ फैक्टरी से अमोनिया गैस रिसाव को सफलतापूर्वक नियंत्रित कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गैस रिसाव की घटना को रोकने के लिए अग्निशमन कर्मियों को लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगा।

विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘हमारे कर्मियों की त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया से पारादीप बर्फ फैक्टरी में अमोनिया गैस रिसाव के बाद एक बड़ी औद्योगिक दुर्घटना टल गई।’’

बयान के मुताबिक अग्निशमन सेवा को अमोनिया गैस रिसाव सूचना पूर्वाराह्न करीब 11:03 बजे मिली जिसके बाद कुजांग अग्निशमन केंद्र के प्रभारी अधिकारी कार्तिक कुमार बिस्वाल के नेतृत्व में एक टीम सुबह 11:19 बजे घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत आपातकालीन रोकथाम अभियान शुरू किया और अपराह्न करीब 2:05 बजे इसपर काबू पाया जा सका।

अधिकारी ने बताया कि 60-60 किलोग्राम के दो अमोनिया सिलेंडर से रिसाव हो रहा था जिन्हें परिसर से सुरक्षित रूप से हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि बर्फ फैक्टरी में अमोनिया के कुल आठ सिलेंडर (480 किलोग्राम) थे, लेकिन केवल दो से ही रिसाव हो रहा था।

अधिकारी ने बताया कि एहतियातन फैक्टरी के सभी कर्मियों को तुरंत बाहर निकाला गया और अभियान के दौरान परिसर में किसी के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगा दी गई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘सौभाग्य से, कोई आग या विस्फोट की घटना नहीं हुई और कोई घायल या हताहत नहीं हुआ।’’ उन्होंने कहा कि इस अभियान में पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (पीपीएल) और इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) की अग्निशमन इकाइयों ने भी मदद की।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles