जयपुर, चार जून (भाषा) राजस्थान के झुंझुनू जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को एक क्षेत्रीय वन अधिकारी को कथित तौर पर दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय खेतड़ी में रेंजर मुकेश कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी लकड़ी ढुलाई गाड़ी को नहीं पकड़ने की एवज में आरोपी रेंजर द्वारा हर माह 10,000 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की टीम ने बुधवार को आरोपी रेंजर मुकेश कुमार को परिवादी से रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया और मामले में जांच जारी है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी