24.7 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

ट्रंप के फोन पर मोदी के ‘आत्मसमर्पण’ वाले बयान के लिए माफी मांगे राहुल: मोहन यादव

Newsट्रंप के फोन पर मोदी के ‘आत्मसमर्पण’ वाले बयान के लिए माफी मांगे राहुल: मोहन यादव

भोपाल, चार मई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अपने उस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन आने के बाद ‘आत्मसमर्पण’ कर दिया।

यादव ने गांधी पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि वह कब परिपक्व होंगे? उन्होंने यह भी कहा कि देश में कांग्रेस के संगठन को मजबूती देने से पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी बुद्धि का ‘सृजन’ करना चाहिए।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक यादव ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए जो शब्द बोले हैं और जिस ढंग से उन्होंने ट्रंप की बात की है, यह उनका एक तरह से हल्कापन है।’’

राहुल के बयान की कड़ी भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना ने जिस प्रकार से पाकिस्तान की हालत खराब की है, उसे दुनिया भी मानती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद ही दुनिया के देशों को भारत के शौर्य और पराक्रम के बारे में बता रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वह (राहुल गांधी) नादान की तरह बात करके नेता प्रतिपक्ष के गरिमापूर्ण पद और उसकी मर्यादा को ताक पर रख रहे हैं।’’

भोपाल में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत करने के बाद राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आत्मसमर्पण’ कर दिया।

उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी नहीं झुकीं, जबकि अमेरिका ने अपना सातवां बेड़ा भेजा था।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ट्रंप का एक फोन आया और नरेन्द्र (प्रधानमंत्री मोदी) जी ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया- इतिहास गवाह है। यही भाजपा-आरएसएस का चरित्र है, ये हमेशा झुकते हैं।’’

राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए मोहन यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन को खड़ा करने आए थे लेकिन उनका व्यवहार और उनकी टिप्पणी सवाल उठाती है कि वह कब ‘‘परिपक्व’’ होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस ही जाने क्योंकि यह उनका मामला है लेकिन मैं पुनः प्रधानमंत्री के बारे में बोले गए राहुल गांधी के वक्तव्य की कटु शब्दों में निंदा करता हूं और कांग्रेस संगठन तथा राहुल गांधी को इस मामले पर तुरंत माफी मांगना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संगठन सृजन से पहले अपनी बुद्धि का सृजन करें राहुल गांधी।’’

यादव ने कहा कि कांग्रेस की जड़ जमाने के लिए और कांग्रेस की ताकत बढ़ाने के लिए भोपाल आए राहुल गांधी ने इस दौरान अपने और पार्टी के संस्कारों का ‘‘अमर्यादित परिचय’’ दिया है।

भाषा ब्रजेन्द्र खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles