गुवाहाटी, चार जून (भाषा) मशहूर संगीतकार भूपेन हजारिका का जन्म शताब्दी समारोह मनाने के लिए कोर कमेटी की पहली बैठक यहां बुधवार को हुई। इसमें सालभर चलने वाले कार्यक्रम को लेकर उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े लोगों ने अपने सुझाव दिए।
बैठक की अध्यक्षता करने वाले मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि बैठक में करीब 40 लोगों ने हिस्सा लिया और अपने सुझाव दिए।
शर्मा ने कहा, ‘‘भूपेन हजारिका के परिवार के सदस्य और उनसे जुड़े लोग तथा उन्हें करीब से जानने वाले लोग बैठक में मौजूद थे। उन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए, हालांकि सरकारी कार्यक्रम पहले से ही तय हैं। हम उन पर गौर करेंगे और साल भर चलने वाले कार्यक्रम के दौरान सभी व्यावहारिक सुझावों को शामिल करेंगे।’’
भारत रत्न से सम्मानित हजारिका की जीवनी के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि लेखिका और संपादक अनुराधा शर्मा पुजारी इस पर काम कर रही हैं।
शर्मा ने कहा, ‘‘डॉ. हजारिका को जानने वाले लोगों द्वारा इसकी ‘विशेषज्ञ समीक्षा’ की जाएगी। इसका 23 भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा और इसे चार लाख शैक्षणिक संस्थानों, पुस्तकालयों, सरकारी कार्यालयों आदि में उपलब्ध कराया जाएगा। असम में हम इसे 10 लाख लोगों को उपहार स्वरूप देने की योजना बना रहे हैं।’’
राज्य सरकार ने पहले घोषणा की थी कि साल भर चलने वाला यह समारोह आठ सितंबर से आयोजित किया जाएगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे।
शर्मा ने कहा कि पूरे भारत में स्मारक सिक्के जारी करने सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है।
भाषा संतोष सुरेश
सुरेश